A major decision was taken on Monday to restore peace in Assam. The Bodo peace deal was signed in the presence of Union Home Minister Amit Shah, Assam CM Sarbananda Sonowal and Himanta Bishwa Sharma. Many leaders associated with the Bodo movement were also present during the signing of the agreement.
असम में शांति बहाली की दिशा में सोमवार को बड़ा फैसला लिया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और हिमंता बिश्व शर्मा की उपस्थिति में बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान बोडो आंदोलन से जुड़े कई नेता भी मौजूद रहे।
#AmitShah #NDFB #Bodoland